विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार:सोनपुर मंडल को उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु मिले 07 शील्ड
पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर मुख्यालय स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में आयोजित 69वें रेल सप्ताह के दौरान महाप्रबंधक स्तरीय ‘विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार’ में सोनपुर मंडल को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु प्राप्त पुरस्कार निम्नानुसार हैः-
1. कार्मिक विभाग- कार्मिक शाखा दक्षता शील्ड
2 संरक्षा विभाग- संरक्षा दक्षता शील्ड
3. विधुत विभाग- सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा दक्षता शील्ड
4. परिचालन विभाग- समय-पालन दक्षता शील्ड
5. यांत्रिक विभाग (कैरेज एंडवैगन)- सर्वोत्तम आपदा प्रबंधन
6. सिग्नल विभाग- सिग्नल दक्षता शील्ड (सोनपुर और धनबाद मण्डल को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ)
7. इंजीनियरिंग विभाग- लेवेल क्रोससिंग & आरओबी/आरयूबी सुरक्षा कार्य शील्ड (सोनपुर और समस्तीपुर मण्डल को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ)
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह से शील्ड प्राप्त करने के दौरान सोनपुर मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक, श्री विवेक भूषण सूद के साथ संबंधित विभागों के शाखा अधिकारी उपस्थित थे ।उक्त 69वें रेल सप्ताह समारोह के दौरान सोनपुर मंडल के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्यालय, श्री शैलेश कुमार को उत्कृष्ट कार्य हेतु महाप्रबंधक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
