Monday, March 31, 2025
BegusaraiPatna

“बेगूसराय में दो फर्जी अस्पताल को सील करने का आदेश:जांच में जमीन पर सोया मिला मरीज

बेगूसराय जिला प्रशासन ने बगैर रजिस्ट्रेशन और समुचित व्यवस्था के फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें सबसे पहले सुभाष चौक के पास सिटी मल्टी हॉस्पिटल और महमदपुर में आरोग्य हॉस्पिटल में बड़ी गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की है।

सदर एसडीओ राजीव कुमार ने आज पूरी टीम के साथ दोनों अस्पताल में जांच की। जांच के दौरान कई प्रकार की गड़बड़ी पाई गई है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों अस्पताल को सील करने का आदेश जारी किया है। जांच के दौरान दोनों अस्पताल में न तो कर्मियों को लेबर एक्ट के अनुसार खाते में मानदेय का भुगतान किया जाता है और न ही पीएफ कटता है।

जमीन पर मरीज सोया हुआ मिला

सिटी मल्टी हॉस्पिटल में जांच के दौरान जमीन पर मरीज सोया हुआ पाया गया। पूछताछ में खगड़िया जिला के अलौली निवासी सावित्री देवी ने एसडीओ राजीव कुमार से शिकायत की कि उसकी बहू यहां भर्ती हैं। इसके इलाज के नाम पर दो दिन में 40 हजार रुपए लिए गए। निरीक्षण में देखा गया कि अंडर कंस्ट्रक्शन भवन में आईसीयू संचालन किया जा रहा था।

मरीजों की रिपोर्ट की पड़ताल में रिपोर्ट पर सक्षम चिकित्सक का हस्ताक्षर नहीं था। अल्ट्रासाउंड एक साधारण टेक्नीशियन कर रहा था। अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था संचालक ने नहीं की। जिसपर एसडीओ आक्रोशित हो गए। इस दौरान संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराने का आदेश दिया।

सरकारी नियम का उल्लंघन किया जा रहा

सदर एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के नियमों का जो भी उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महमदपुर स्थित आरोग्य जीवन भी अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। क्लिनिकल एक्ट के तहत पंजीकृत नहीं था। सिटी हॉस्पिटल और आरोग्य जीवन हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड एक्सेप्ट किया जा रहा था, जबकि यह लोग पैनल में नहीं हैं।

अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में हॉस्पिटल चलाया जा रहा है, ऐसे में कोई भी हादसा हो सकता था, इसके लिए अस्पताल जिम्मेदार होगा। मल्टी सिटी हॉस्पिटल चला रहे हैं, लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जितने भी अस्पताल में सरकारी नियम का उल्लंघन किया जा रहा है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों जगह अल्ट्रासाउंड रेडियो टेक्नीशियन नहीं करता पाया गया।

पेशेंट के लाइफ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आगे भी अस्पताल के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। FIR और सील की जाएगी। अधिक पैसा वसूल जाने की शिकायत मिलेगी तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा। छापेमारी टीम में सदर बीडीओ रविशंकर प्रसाद, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. दिवाकर कुमार, डॉ. नीलमणि और नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!