Monday, April 21, 2025
PatnaSamastipur

“विधानसभा में विपक्षी सदस्य हरी टी-शर्ट पहनकर आये, 75% आरक्षण के लिए विपक्ष का हंगामा 

पटना.राज्य में 75% आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने हरी टी-शर्ट पहनकर हंगामा किया। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। स्पीकर नंदकिशोर यादव के आग्रह पर सीट पर लौटे। हालांकि, प्रश्नकाल समाप्त होते ही फिर से वेल में शोर-शराबा शुरू कर दिया।

विपक्षी सदस्य आरक्षण मसले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर चर्चा कराना चाह रहे थे। उनके हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हरी टी-शर्ट पहनकर सदन में आना बिहार की जनता को सब्ज-बाग दिखाना है। ये भूल गए हैं कि बिहार में जाति आधारित गणना कराने का फैसला नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की हुकूमत में लिया गया था। जब गणना के आंकड़े आए तो आरक्षण बढ़ाने का कानून भी एनडीए की हुकूमत में ही बना।

राजद तो बीच में कुछ दिनों के लिए सरकार में था। राज्य सरकार ने आरक्षण सीमा बढ़ाने संबंधी कानून को 9वीं अनुसूची में डालने के प्रयास शुरू कर दिए थे, परंतु इसी बीच पटना उच्च न्यायालय ने इस अधिनियम को निरस्त कर दिया। सरकार ने उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की और उम्मीद है कि फैसला पक्ष में आएगा। इस बीच विपक्ष का हंगामा जारी रहा। ये देखते हुए स्पीकर ने पहली पाली की कार्यवाही स्थगित कर दी।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!