“बिगड़ती कानून व्यवस्था पर DGP-मुख्य सचिव तलब: जानलेवा हमला हो तो गोली मार दीजिए
पटना:सोमवार को क्राइम कंट्रोल को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री सदन से उठकर चले गए। बढ़ते क्राइम को लेकर CM ने DGP और मुख्य सचिव को तलब किया.इधर, सदन में सुबह हुए हंगामे के बाद शाम 4 बजे ADG लॉ-एंड-ऑर्डर पंकज दाराद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। उन्होंने कहा- ‘पुलिस पर हमले के 10 मामले सामने आए हैं। ये हमले अररिया, मुंगेर, पटना, समस्तीपुर और जहानाबाद में हुए हैं।’
‘अररिया में अपराधी को हमारे साथी ने गिरफ्तार कर लिया था। छुड़ाने के दौरान ASI गिरे। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। मुंगेर में भी शराब पीकर हंगामे की सूचना पर टीम पहुंची थी। उपद्रवी ने रॉड से ASI के सिर पर हमला किया। हमले में हमने 2 बहादुर अधिकारियों को खोला है। पुलिस संयम से काम करती है।”सभी पुलिस जवानों को निर्देश है, कोई अपराधी हमला करता है तो हवाई फायरिंग करते हैं। अगर जानलेवा हमला होता है तो गोली भी मार सकते हैं। ये सभी को क्लियर होना चाहिए।’वहीं कुंदन कृष्णन ने कहा कि ‘अररिया में पुलिस के ऊपर हुए हमले में अपराधियों का जो हश्र होगा, उसे पूरा बिहार देखेगा।’
अररिया में शादी की वजह से पुलिस ने संयम बरता
कुंदन कृष्णन ने कहा- ‘अररिया की घटना होली से संबंधित नहीं है। अपराधी को पकड़ने पुलिस गई थी। वहां शादी का माहौल था, इसीलिए पुलिस वहां गोली नहीं चलाई। इसी मौके का फायदा उठाकर अपराधियों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया।किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। सभी की गिरफ्तारी होगी। पुलिस संयम से काम कर रही है। बिहार में कोई मेजर कम्युनल इंसिडेंट नहीं हुआ है। दो दिन में रोड एक्सीडेंट के दौरान लगभग 45 लोगों की मौत हुई है। ERSS ने क्विक रिस्पॉन्स लिया है।
2 दिन में 2 ASI की हत्या हुई थी
1. मुंगेर में रॉड से पीट-पीटकर हुई थी ASI की हत्या
मुंगेर में 14 मार्च को ASI संतोष कुमार की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। ASI संतोष शुक्रवार रात शराब पीकर हंगामे की सूचना पर अपनी टीम के साथ ITC नंदलालपुर गांव गए थे। उनके सिर पर लोहे की रॉड से कई बार किए गए। डॉक्टर ने बताया- ‘सिर में 8 शार्प इंजरी के निशान मिले हैं। खोपड़ी की हड्डी तक टूट चुकी थी।’भास्कर की टीम इस हमले के बाद ग्राउंड पर पहुंची। मौके पर अब भी ASI के खून के निशान मौजूद हैं। हमले के बाद संतोष कुमार को 20 फीट तक घसीटा गया था। पूरी खबर पढ़िए
2. अररिया में ASI पति के शव से लिपटकर रोई पत्नी
अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इसमें फुलकाहा थाने में पदस्थापित ASI राजीव रंजन की मौत हो गई।कल यानी बुधवार की रात पुलिस की टीम फुलकाहा बाजार में छापेमारी करने गई थी। पुलिस एक वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने गई थी। अपराधी को पकड़ भी लिया था, इसी दौरान टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया, जिसमें ASI गिर गए। राजीव रंजन को अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इधर ग्रामीण अपराधी को छुड़ा ले गए।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
