Monday, March 31, 2025
Patna

“चलती ट्रेन में लूटपाट का विरोध करना पड़ा भारी: मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने छात्र को धक्का दिया

मुजफ्फरपुर के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बदमाशों ने छिनतई के दौरान एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे धक्का मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने युवक को रेलवे लाइन के किनारे जख्मी अवस्था में देख 112 की टीम को कॉल किया। जब तक युवक रेलवे किनारे से हट कर एक दुकान के पास चला गया। मौके पर पुलिस पहुंच युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिर युवक के परिजनों को सूचना दी।

युवक की पहचान मधुबनी जिले के लखनौर थाना इलाके के सोनारपट्टी गांव के रहने वाले विशुनदेव महतो के 23 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है। युवक जनरल कंपटीशन की तैयारी करता है, इसीलिए वह ट्रेन से पटना जा रहा था। युवक को गहरी चोटें आई हैं।

नारायणपुर स्टेशन के पास बदमाशों ने चलती ट्रेन से फेंका

बताया जाता है कि युवक पैसेंजर ट्रेन से पटना जा रहा था। ढोली स्टेशन पर करने के बाद कुछ युवक ओमप्रकाश के बगल में खड़े हो गए। जैसा ही ट्रेन नारायणपुर स्टेशन के पास पहुंची तो बदमाशों ने ओमप्रकाश से बैग और मोबाइल छीनने लगे। इसका विरोध करना युवक को भारी पड़ गया बदमाशों ने चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया।

पीड़ित युवक के रिश्तेदार पवन कुमत ने बताया कि वह झंझारपुर से पटना जा रहे थे। इसी बीच मुजफ्फरपुर में किसी ने ट्रेन से धक्का दे दिया। वह कौन था, हम लोगों को नहीं पता। घायल युवक नीचे गिरने के बाद उठकर किसी तरह एक दुकान के पास गया। दुकानदारों ने 112 की टीम को कॉल करके बुलाया। फिर पुलिस ने युवक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। हमलोगों को फोन गया तो यहां आए हैं।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!