Monday, March 31, 2025
DalsinghsaraiEducationSamastipur

“समस्तीपुर में युवाओं को इंटर्नशिप करने का अवसर: सरकार देगी प्रति माह सहायता राशि,जाने प्रक्रिया

समस्तीपुर जिला नियोजनालय विभाग में विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे उन्हें व्यावसायिक अनुभव मिलेगा और भविष्य में नौकरी के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

जिसमें आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारक हैं या फिर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीटेक, बी फार्मा जैसी डिग्रियां प्राप्त कर चुके छात्रों को धानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत करियर को नई दिशा मिल सकता है।इस योजना के तहत जिले की प्रमुख कंपनियों में सुधा डेयरी सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां भी युवाओं को इंटर्नशिप के लिए मौका दे रही हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

युवाओं को मिलेगी अतिरिक्त सुविधाएं

जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना कुल 12 महीने की होगी, जिसमें चयनित युवाओं को सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹5000 की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, यात्रा खर्च के लिए ₹6000 का आकस्मिक भत्ता भी दिया जाएगा।इंटर्नशिप के दौरान कंपनियों द्वारा युवाओं को उनके कार्यस्थल तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, प्रत्येक इंटर्न का बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत किया जाएगा।
31 मार्च तक करें आवेदन

इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है।

समस्तीपुर जिले में पहले चरण में 85 युवाओं का चयन किया गया है। आगे चलकर कंपनियों की मांग के अनुसार और भी युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्योग, व्यवसाय और सेवा क्षेत्रों में आवश्यक कौशल और कार्य अनुभव देना है, जिससे उन्हें भविष्य में बेहतर रोजगार मिल सके।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!