“बिहार के सरकारी अस्पतालों में 3 दिन OPD बंद:इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी,आंदोलन की धमकी
पटना समेत बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा आज से अगले तीन दिनों तक बंद रहेगी। बायोमेट्रिक अटेंडेंस, प्रशासनिक उत्पीड़न और कर्मचारियों की कमी को लेकर में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ(BHSA) ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।
तीन दिनों तक ओपीडी बंद रहने से मरीजों को परेशानी हो सकती है, हालांकि सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।
डॉक्टरों की नाराजगी और विवाद की वजह
संघ के प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार ने कहा है कि यदि तीन दिनों के कार्य बहिष्कार के बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन कड़ा कदम उठाया जाएगा। सुरक्षा, आवास, गृह जिला में पोस्टिंग, कार्य अवधि के निर्धारण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। डॉक्टरों की परेशानियों को लेकर कई बार सरकार से पत्राचार किया गया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
डॉक्टर्स की मुख्य मांगें
वेतन में देरी: शिवहर, गोपालगंज और मधुबनी सहित कई जिलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस के कारण डॉक्टरों का वेतन कई महीनों से रुका हुआ है।
प्रशासनिक उत्पीड़न: निरीक्षण के नाम पर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। बेवजह परेशान किया जा रहा है।
सुविधाओं की कमी: डॉक्टरों को सुरक्षा, आवास, गृह जिला में पोस्टिंग, कार्य अवधि निर्धारण और लीव रिजर्व पोस्ट सृजन, जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
कर्मचारी संकट: हर साल करीब 4000 डॉक्टर्स PG और सीनियर रेजिडेंसी के लिए स्टडी लीव पर जाते हैं, लेकिन सरकार इन पदों को रिक्त नहीं मानती। जिससे मौजूदा डॉक्टरों पर काम का बोझ बढ़ रहा है।
शिवहर में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
डॉक्टरों का कहना है कि शिवहर में जिलाधिकारी की मीटिंग में डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसके बाद वहां के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन OPD बहिष्कार का निर्णय लिया है। 29 मार्च तक कोई समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
