दलसिंहसराय में प्रशांत पंकज द्वारा दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन
दलसिंहसराय,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत कुमार पंकज ने प्रखंड के पगड़ा पंचायत में रमजान के मौके पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.उन्होंने इफ्तार में शामिल रोजेदारों और आगंतुको का स्वागत किया.मौके पर उपस्थित रोजेदारों ने प्रशांत पंकज का अभिनंदन गुलदस्ता, टोपी और साफा के साथ किया.इस अवसर पर रोजेदारो एवं एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता की भीड़ रही.
इफ्तार में लोग एक साथ इकट्ठा होकर विभिन्न व्यंजन ग्रहण किए जो समुदाय में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देता है.प्रशांत पंकज ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा सभी को साथ लेकर चलती है.उपेंद्र कुशवाहा सभी धर्म में समरसता एवं भाईचारा कायम रखना चाहते है. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई.जिसमें दावत ए इफ्तार में शरीक प्रशांत पंकज समेत सभी रोजेदारों ने समाज, प्रदेश और देश में अमन चैन, प्रगति, शांति एवं भाईचारे का माहौल रहने की दुआ मांगी.
मौके पर रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती,प्रखण्ड अध्यक्ष धनेश्वर महतो,वार्ड पार्षद इमरान शकील,अरविंद कुशवाहा,महेश कुमार,प्रदीप कुमार,मो. उस्मान,मो. माजिद हुसैन,मो.फिरोज,मो.फैजी,मो.अहद,मो.कलीम,मो.आफताब, मो.आजाद,मो.राज,मो.लक्की,फतेह मोहम्मद,मो. खुर्शीद, प्रिंस हुसैन के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
