Sunday, April 20, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में गंगा में डूबे पांच नाबालिग, 2 की मौत:नदी में स्नान कर रहे थे पांचों

“बेगूसराय में शुक्रवार को गंगा में 5 नाबालिग डूब गए। इनमें दो की मौत हो गई, जबकि 3 को बचा लिया गया। वे बेहोशी की हालत में हैं। बताया जा रहा कि 5 नाबालिग फुलमलिक गांव के सामने गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान सभी पानी की गहराई में चले गए। बच्चों को डूबता देखकर स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, पर तीन को ही बचा पाए। नाबालिगों का घर घटनास्थल से 1 किमी की दूरी पर है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी स्थानीय थाना, अंचल प्रशासन और गोताखोरों को भी दी गई। इसके अलावा स्थानीय लोग भी बच्चों की तलाश में जुट गए।

मौके पर गोताखोर हितेश, अजीत, भवेश, राहुल, निराला, पुरुषोत्तम, प्रिंस, पांडव, नीरज और विकास ने काफी कोशिश के बाद 2 का शव निकला।

मृतकों की पहचान खरहट गांव निवासी स्व. अरुण राय के बेटे अभिनव कुमार (16) और राजकुमार राय के बेटे देवराज कुमार (14) के रूप में हुई है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। साहेबपुर कमाल थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत डूबने के कारण हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

रेल पुल से नदी में कूद गया युवक

वहीं, दूसरी तरफ साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एक और घटना हुई है। जिसमें एक युवक रेल पुल से नीचे कूद गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी अनिल चौधरी का बेटा रोशन कुमार पुल पर से गंगा नदी में कूद गया। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ नदी में खोजबीन कर रही है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!