समस्तीपुर:दुर्घटना में जख्मी शिक्षिका नूतन की इलाज के दौरान मौत
समस्तीपुर:मोरवा : उमवि माड़ीपुर चकसिकंदर की शिक्षिका नूतन कुमारी (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. विदित हो कि शिक्षिका सात मार्च को बाइक से अपने मायका धमौन जा रही थी. हलई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर करनैल चौक के समीप पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर कीचड़ के कारण बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल पटोरी में इलाज के लिए भर्ती कराया.
पटोरी अस्पताल से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया. बाद में दो समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय, मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय, समाजसेवी सन्तोष कुमार यादव, राजेश प्रसाद राय, चंद्रशेखर आजाद, राम कुमार, राजेश मालाकार, अंजू कुमारी, कालिंदी कुमारी, मिन्नी कुमारी, उमेश बैठा, सुशील कुमार, पंकज कुमार, जयमाला कुमारी आदि ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.