Tuesday, April 1, 2025
Patna

“वक्फ बिल को बिहार में लागू नहीं होने दें नीतीश’:सांसद पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को कहा कि सीएम नीतीश कुमार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। वे इस बिल को राज्य में लागू नहीं करने की घोषणा करें। सांसद ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के फैसले का हवाला दिया। साथ ही कहा कि उन्होंने वक्फ बिल को लागू नहीं करने की घोषणा की है। पप्पू यादव ने शनिवार को पटना में पीसी के दौरान ये बातें कही।

एनएसयूआई की जीत को लेकर सकारात्मक संकेत

पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि एनएसयूआई की जीत के संकेत सकारात्मक हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार में कांग्रेस एक नई शुरुआत की ओर बढ़ रही है।

कोसी-मेची लिंक प्रोजेक्ट का समर्थन, महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट का विरोध

सांसद पप्पू यादव ने 3,000 करोड़ की कोसी-मेची लिंक परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को 10 से अधिक बार लोकसभा में उठाया गया था।हालांकि, उन्होंने महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट को लेकर कड़ा रुख अपनाया और इसे तत्काल रोकने की मांग की।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरती है, जिससे 10 लाख लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा, “जो मंत्री संसद में नहीं गए, वे इस मुद्दे पर उल्टे-सीधे बयान दे रहे हैं।”

टेंडर घोटाले और ईडी छापेमारी पर उठाए सवाल

बिहार में विभिन्न विभागों में हुए टेंडर घोटाले पर पप्पू यादव ने कहा कि वे मुख्य सचिव से मुलाकात कर पूछेंगे कि टेंडर अधिकतम मूल्य पर क्यों दिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी टेंडर रद्द करने की मांग की और कहा कि इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाया जाएगा।

उन्होंने ईडी की हालिया छापेमारी में पकड़े गए भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास को “छोटी मछली” करार दिया और उनके नियोजन और टेंडर आवंटन की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि तारिणी दास का फोन जब्त कर यह पता लगाया जाए कि उन्होंने किन-किन को टेंडर दिए।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!