Saturday, April 19, 2025
BegusaraiPatnaSamastipur

“NH 28 बन रहा फोरलेन:ताजपुर,मुसरीघरारी व दलसिंहसराय में बनेगा फ्लाईओवर

मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर होते हुए बरौनी बेगूसराय जाने वाले पहले एन‌एच 28 अब 122 के फोरलेन बनने की कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हरी झंडी मिलने के बाद डीपीआर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसकी स्वीकृति मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कुल 3000 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। इसी के साथ ताजपुर, मुसरीघरारी व दलसिंहसराय में भी फ्लाईओवर का निर्माण भी होगा। इससे एनएच पर आवागमन सुगम हो जाएगा और मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर व बरौनी का आवागमन काफी आसान हो जायेगा।

कई सालों से मुजफ्फरपुर-बरौनी एनएच के फोरलेन बनाने की मांग की जा रही थी। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले सभी एनएच में सबसे अधिक वाहन समस्तीपुर रोड होकर ही गुजरते हैं। इस परियोजना अंतर्गत मुजफ्फरपुर से बेगूसराय तक 102 किमी सड़क की लंबाई है, जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 3000 करोड़ रुपये है। इसमें 45 मीटर का आरओबीडब्लू प्रस्तावित है। इसके अलावा दो बड़े पुल और 16 छोटे पुल का निर्माण होना है। इसके अलावा इस रोड में लोगों की सुविधा को लेकर 16 अंडरपास बनाये जाने है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।

इस फोरलेन का निर्माण बरौनी जीरोमाइल दिनकर प्रतिमा से मुजफ्फरपुर के रामदयालु ओवरब्रिज के पूरब और कच्ची पक्की चौक से पहले तक प्रस्तावित है। फोरलेन सड़क बन जाने से पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय,सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जाना भी आसान हो जाएगा।

^एन‌एच 122 फोरलेन निर्माण के लिए डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वर्ष 2026 के शुरूआत में टेंडर और 2027 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने की योजना है। टेंडर होते ही ऐजेंसी चयन कर निर्माण की प्रक्रिया तीव्र गति से की जाएगी। – वाईडी सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक,एन‌एच‌एआइ, पटना, बिहार

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!