Sunday, April 20, 2025
Patna

“धोखे से अबॉर्शन, फिर मुस्लिम पत्नी को घर से निकाला, भागकर की थी शादी

मुजफ्फरपुर.मेरे पेट में तीन महीने का बच्चा था, पति ने दूध में दवा मिलाकर पीला दिया। इससे बच्चा खत्म हो गया। अब पति और उसके परिवार मुझे ऑर्केस्ट्रा में काम करने और देहव्यापार करने के लिए दबाव बना रहे हैं। मैं मना करती हूं तो मेरे साथ मारपीट की जाती है।’

ये बातें काजल (काल्पनिक नाम) ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कही है। काजल ने कहा कि ‘पति ने मुझे घर से निकाल दिया है। मैं गंज बाजार में किराए के मकान में रहती हूं। ढाई साल पहले घर से भागकर अंतर धार्मिक शादी की थी।’काजल ने महिला थाना में पति राजू कुशवाहा, उसके भाई श्रवण कुमार और राजेश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि मैंने जिनका नाम लिया है, वे सभी मुझे जबरन देहव्यापार में धकेलना चाह रहे हैं।

5 साल तक चला अफेयर, 2022 में की शादी

26 साल की महिला ने बताया कि राजू के गांव सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के स्वरना माधोपुर में मेरे मामा का घर है। मामा के घर ही हमारी मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि

बातचीत के कुछ दिनों बाद ही हम दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी का फैसला किया। हालांकि, उस वक्त राजू कुछ करता नहीं था, तो हम लोगों ने तय किया कि जब तक वह कुछ करने न लगे, शादी नहीं करेंगे।महिला के मुताबिक, 2021 के आसपास राजू ने खेती-किसानी से संबंधित व्यवसाय शुरू किया। उसका फसलों की बीज का दुकान था। फिर हमने अपने-अपने घरों में शादी करने की बात कही, तो दोनों परिवार तैयार नहीं थे। फिर जून-जुलाई 2022 में हम दोनों भागकर दिल्ली चले गए और वहां एक मंदिर में शादी की।

‘एक साल तक ससुराल में सबकुछ ठीक रहा’

महिला ने बताया कि ‘राजू जब मुझे लेकर ससुराल आया, तो यहां सभी ने हम दोनों की शादी को स्वीकार कर लिया। करीब एक साल तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन एक साल बाद यानी जुलाई 2023 में अचानक मेरे ससुर ने हम दोनों को घर से निकाल दिया। इसके बाद मैं अपने पति राजू के साथ गंज बाजार में किराए पर रहने लगे।’काजल ने बताया कि ‘फरवरी की शुरुआत से राजू ने मुझ पर दबाव बनाना शुरू किया कि तुम मेरे भाई राजेश के ऑर्केस्ट्रा में शामिल हो जाओ और गलत काम करके मुझे पैसे लाकर दो।’

आरोप की जांच की जा रही है

महिला थाना प्रभारी अदिति कुमारी ने बताया कि ‘पीड़िता महिला की ओर से शिकायत मिली है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल, पति-पत्नी के बीच सेटलमेंट कराने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’

राजू कुशवाहा के पिता जगदीश प्रसाद ने बताया कि ‘उनके बीच क्या विवाद है, मुझे नहीं पता है। लड़की की पहले भी शादी हो चुकी थी। दूसरी शादी मेरे बेटे के साथ करने की है। लड़की के परिजनों ने मुझ पर केस भी किया था, जिसके एवज में 1 लाख 80 हजार रुपए भी उसके परिजन को दिए थे। दोनों अक्सर झगड़ा करते थे, इसलिए मैंने दोनों को घर से भगा दिया था।’

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!