Thursday, March 6, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:पिकअप चालक ने रची लूट की साजिश,1 लाख 27 हजार नगद समेत चालक गिरफ्तार

दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के डैनी चौक से पगड़ा जाने के रास्ते में मुरलीधर कुंआ के पास पिकअप चालक मुकेश कुमार ने अपने मालिक के 2 लाख रुपए हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रची थी. इसे लेकर चालक ने 28 फरवरी को उसने दलसिंहसराय थाना में शिकायत दर्ज कराई कि डैनी चौक से पगड़ा जाने के रास्ते में मुरलीधर कुंआ के पास अज्ञात बदमाशों ने उससे रुपए लूट लियामामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसआईटी टीम बनाई.

जिसमें दलसिंहसराय थानाध्यक्ष इरशाद आलम, डीआईयू प्रभारी शिवपूजन कुमार,अपर थानाध्यक्ष पुष्पतला कुमारी, डीआईयू के अमित कुमार, रंजीत कुमार सिंह, पीटीसी प्रणय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पुलिस टीम द्वारा जांच में पता चला कि लूट की यह घटना फर्जी थी.पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार को गिरफ्तार किया. वह जिले के ताजपुर मोतीपुर का रहने वाला है.उसके पास से लूट में इस्तेमाल की गई स्प्लेंडर बाइक और 1,27,500 रुपए बरामद किया है.

पूछताछ में राहुल ने बताया कि मुकेश कुमार पिछले 4-5 साल से ताजपुर के किराना व्यापारी विजय कुमार के यहां पिकअप चलाता था.वह अक्सर मालिक के कहने पर सामान खरीदने के लिए नगद रुपए लेकर जाता था.घटना के दिन विजय कुमार ने उसे 2 लाख रुपए देकर दलसिंहसराय लहेरिया बाजार से सामान लाने भेजा था.लेकिन मुकेश ने अपने साथी राहुल और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. उसने कुल 2 लाख रुपए गबन कर लिया.

योजना के तहत मुकेश ने घटनास्थल पर गाड़ी रोकी और राहुल व अन्य साथियों को रुपए देकर भेज दिया. इसके बाद उसने शोर मचाया कि लूट हो गई और गोली चली ताकि सबको लगे कि वह सच बोल रहा है.राहुल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!