Wednesday, April 16, 2025
Patna

बदमाशों के हमले में जख्मी मुंगेर पुलिस के ASI की मौत, पांच लोग गिरफ्तार

मुंगेर के मुफस्सिल थाना में तैनात जमादार संतोष कुमार सिंह की शुक्रवार की रात बदमाशों ने सर पर धारदार हत्या से मारकर घायल कर दिया था. उन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुंगेर से पारस हॉस्पिटल पटना में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई. इस मामले में मुंगेर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. मृतक संतोष कुमार सिंह कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रहने वाले थे.

विवाद सुलझाने गए दारोगा पर हुआ था हमला
दरअसल 14 मार्च की रात डायल 112 पर सूचना मिली थी कि नंदलालपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा है. सूचना के बाद जमादार संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. वो दोनों पक्ष को समझने का प्रयास कर रहे थे कि इस बीच एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर कई जगह हमला कर दिया. घटना के बाद जमादार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से देर रात पटना के पारस अस्पताल रेफर किया गया था.

पटना के अस्पताल में तोड़ा दम
पारस अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही मुंगेर पुलिस में शोक की लहर है. बताया गया कि इस मामले में रणवीर यादव सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी शामिल है.

मुंगेर में दिया जाएगा गार्ड ऑफ ऑनर
मृत दारोगा संतोष कुमार सिंह के शव को मुंगेर लाया जा रहा है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और मुंगेर पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.

कैमूर के रहने वाले थे संतोष कुमार सिंह
संतोष कुमार सिंह कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के रहने वाले थे. पिछले साल 2024 में ही मुफस्सिल थाना में उन्होंने योगदान दिया था.

एसपी बोले…
मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि नंदलालपुर निवासी रणबीर यादव शराब पीकर हंगामा कर रहा था. सूचना मिलने पर डायल 112 से जमादार संतोष कुमार सिंह जवानों के साथ पहुंचे थे. रणबीर के परिवार के सदस्यों ने मिलकर कर धारदार हथियार से संतोष सिंह के सिर पर कई वार कर उन्हें जख्मी कर दिया था. गंभीर हालत में शुक्रवार की देर रात पटना भेजा गया था, जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!