सास ने छीन ली थी पतोहू की बेटी,दरबार में पहुंची श्रुति ने डीएम से लगाई गुहार..
सासाराम . मैडम, मेरी सास मेरे बेटी को मुझे नहीं दे रही है. वह दुधमुंही है. मेरे बिना वह नहीं रह पायेगी. कई तरह से बेटी को वापस पाने का प्रयास किया, पर वह मेरे बेटी को नहीं दे रही हैं. आप मेरे बेटी को मुझे दिला दीजिए. उसके बिना मैं कैसे रह पाऊंगी. चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद गांव से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता के दरबार में पहुंची श्रुति कुमारी ने डीएम उदिता सिंह से गुहार लगायी. श्रुति की बात सुन डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन जिम्मेदारी सौंपी.
इसके बाद महिला हेल्पलाइन ने कार्रवाई शुरू की. महिला हेल्प लाइन की केंद्र प्रशासक आफरीन तरन्नुम ने बताया कि पीड़िता श्रुति कुमारी के बयान पर उसकी सास को बुलाया गया. सभी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए, बच्ची को मां को सौंप दिया गया. बच्ची के मिलने के बाद श्रुति कुमारी ने कहा कि मुझे मेरी बेटी सकुशल मिल गई. मैं बहुत खुश हूं. इसके लिए मैं डीएम साहिबा और महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक को दिल से धन्यवाद देती हूं. मैडम, मेरी सास मेरे बेटी को मुझे नहीं दे रही है. वह दुधमुंही है. मेरे बिना वह नहीं रह पायेगी.
कई तरह से बेटी को वापस पाने का प्रयास किया, पर वह मेरे बेटी को नहीं दे रही हैं. आप मेरे बेटी को मुझे दिला दीजिए. उसके बिना मैं कैसे रह पाऊंगी. चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद गांव से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता के दरबार में पहुंची श्रुति कुमारी ने डीएम उदिता सिंह से गुहार लगायी. श्रुति की बात सुन डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन जिम्मेदारी सौंपी.
इसके बाद महिला हेल्पलाइन ने कार्रवाई शुरू की. महिला हेल्प लाइन की केंद्र प्रशासक आफरीन तरन्नुम ने बताया कि पीड़िता श्रुति कुमारी के बयान पर उसकी सास को बुलाया गया. सभी कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए, बच्ची को मां को सौंप दिया गया. बच्ची के मिलने के बाद श्रुति कुमारी ने कहा कि मुझे मेरी बेटी सकुशल मिल गई. मैं बहुत खुश हूं. इसके लिए मैं डीएम साहिबा और महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक को दिल से धन्यवाद देती हूं.