Thursday, March 20, 2025
Patna

“विधायक ने कहा- बिहार में 1400 में घर तक पहुंचाई जा रही शराब

पटना.बिहार विधानसभा में शराबबंदी को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला किया। कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने शराबबंदी को पूरी तरह से फेल बताया, कहा- बंदी कागज पर है। हर जगह ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर आपको शराब चाहिए तो 1200 के बदले 1400 रुपए में घर पहुंच जाएगा। ये कैसी शराबबंदी है। बंदी सिर्फ गरीबों के लिए हैं। वे शराबबंदी के फेल होने से नाराज थीं।

कहा- वर्ष 2016 में महिलाओं की ही मांग पर शराबबंदी हुई थी, लेकिन आज क्या हाल है सब जानते हैं। इससे तो अच्छा है कि सरकार टैक्स की कमी को पूरा करने के लिए शराब से जो राजस्व मिलता था उसे चालू करवा दे। मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि लाखों लोग जो जेल में सड़ रहे हैं उन को जेल से छुड़वाएं।

राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने मद्य निषेध मंत्री को कहा- मेरे साथ बाइक पर बैठकर मेरे गांव चलें। शाम को एक घर के नीचे आपको 1000 मोटरसाइकिल मिलेगी, जिसमें शराब लेकर जाते हुए लोग मिल जाएंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सदन आना छोड़ दूंगा। अनुरोध है कि पुलिस सक्षम नहीं है तो शराबबंदी कानून समाप्त कर दें। गुजरात की तर्ज पर बिहार में भी शराबबंदी कानून लाएं। आज थानों का 5-5 लाख रुपए का हर महीने कलेक्शन हो रहा है। हर थानेदार को पता है कि कौन-कौन शराब बेच रहा है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!