मेधा सम्मान समारोह का आयोजन,छात्रों को किया गया सम्मानित
दलसिंहसराय | नगर परिषद क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विद्या कुंज के छात्र छात्राओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट व मैट्रिक 2025 की परीक्षा में शत-प्रतिशत उत्तीर्णता प्राप्त कर अपने शिक्षण संस्थान, माता-पिता एवं अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उसी के उपलक्ष्य मे रविवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स संकाय के उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को संस्थान की ओर से मेडल शिल्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक विद्या सागर यादव ने की वही संचालन कुंदन कुमार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सतवंत चौधरी, अवकाश प्राप्त बी.डी.ओ श्री राजेन्द्र राउत, प्रो० संजीव कुमार संजू, आर.एन.पंडित, डॉ राज कुमार, श्री शेलेन्द्र प्रसाद,राजेश कुमार ज्वेल, अखिलेश आनंद आदि ने अपने संबोधन से छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
छात्रा शाहीन प्रवीण ने 449 अंक, खुशी राज ने 448, आश्का सिंह ने 448, पायल रानी ने 446, रवि रौशन ने 441, शुभांजली ने 424, खुशी कुमारी ने 422, प्रवीन कुमार 421,आस्था वर्णवाल ने 420, अवधेश कुमार ने 419, मोनू कुमार ने 417, सोनू कुमार ने 417, शशि रंजन ने 416,प्रिंस कुमार 415,फल़क फरीदी ने 405, चांदनी कुमारी ने 403, ज्योति कुमारी ने 398,साक्षी कुमारी ने 397, श्रेया शर्मा ने 397, तारीक़ अनवर ने 396, आर्दश कुमार ने 396, तन्नु प्रिया ने 395,श्वेता कुमारी ने 395, अविनाश कुमार ने 395, रौशनी कुमारी ने 393, अभिवीर कुमार ने 392, अंकित कुमार 390 प्राप्तांक हासिल की।
वहीं मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में मिनाक्षी कुमारी ने ने 446,रंजन कुमारी ने 404,साक्षी कुमारी ने 386, रश्मि कुमारी ने 361, विज्ञानसु कुमार ने 352 प्राप्तांक हासिल की।
मौके पर राजेश कुमार, राजेश आडवाणी,शिव सुदर्शन,आदित्य राज,मुरली कुमार आदि उपस्थित रहे।