Sunday, March 30, 2025
Patna

“पटना के निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़:बच्चे को 3 दिन जिंदा बताकर लिए पैसे

पटना के एक निजी अस्पताल में शनिवार को जमकर बवाल हुआ है। अस्पताल पर 10 माह के बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बताकर पैसे लिए जाने का आरोप लगा है। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जिबीशन रोड स्थित एक हॉस्पिटल की है।बच्चे की मां अनिमा ने बताया कि बुधवार को बच्चे को सांस लेने में समस्या हो रही थी। अस्पताल में हमने एडमिट कराया। यहां आने के 2-3 घंटे के बाद ही बच्चा मर चुका था, लेकिन तीन दिनों तक मरे हुए बच्चे का इस अस्पताल में डॉक्टरों ने इलाज किया।

अस्पताल में जमकर मचाई तोड़फोड़

परिजन ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है। रिसेप्शन पर रखा फोन, सिस्टम, कीबोर्ड सब तोड़ दिया है। परिजन डॉक्टर्स पर लापरवाही करने का भी आरोप लगा रहे हैं। हालांकि उन्होंने आवेदन देने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि अस्पताल हमसे माफी मांगे।

अस्पताल में फोन से लेकर सिस्टम, कीबोर्ड तक तोड़ दिया।
मां अनिमा ने बताया कि हमें पैसा नहीं चाहिए। बस जनता की जागरूकता के लिए ये बात कर रहे। ताकि हमारे जैसी कोई मां इन फ्रॉड के झांसे में ना आए। मां ने डॉ मुर्तुजा पर आरोप लगाया है। कहा कि मुझे शक इसलिए भी है कि इन लोगों ने मेरे बच्चे का वेंटिलेटर 60 कर दिया था।जब मैंने इनसे डिस्चार्ज मांगा तो मेरे बच्चे का वेंटिलेटर 100 कर दिया था। मुझे उनकी डिग्री पर शक है। पूरा परिवार दीघा का रहने वाला है।

डिग्री की जांच कराए ये डॉक्टर

अनिमा ने आगे कहा कि मेरी मांग यही है कि इस अस्पताल में जितने भी डॉक्टरों के पास एमबीबीएस की डिग्री है, ये मुझे बताया जाए। क्योंकि इन लोगों ने जिस तरीके से मेरे बच्चे का इलाज किया है, उसे लेकर इनकी डिग्री पर भी मुझे शंका है।
पीड़ित परिवार ने आवेदन देने से किया इनकार

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद गांधी मैदान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन में जुट गई है। आक्रोशित परिजन को पुलिस ने आश्वासन देकर शांत कराया है।

गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि-

18 मार्च को बच्चे की मौत हुई थी। उनके परिवार का आरोप है कि बच्चे की मौत लापरवाही से हुई है। आज परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया है। परिजन ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मांगने पर इनकार कर दिया है।रिजन अस्पताल प्रशासन से माफी मंगवाने की बात पर अड़े थे। समझाकर उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया है। फिलहाल माहौल शांत है।

 

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!