“समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर व भागलपुर में आम-लीची का होगा बीमा,लीची का प्रति पेड़ बीमित राशि 2000 रुपए
मुजफ्फरपुर.अब मुजफ्फरपुर के साथ समस्तीपुर व भागलपुर के किसानों के आम व लीची का भी फसल बीमा होगा। वर्ष 2014 तक राष्ट्रीय बीमा कंपनी की ओर से राज्य में आम व लीची का बीमा किया जाता था। लेकिन, इसके बाद बंद कर दिए जाने से मौसम की मार से फसल बर्बाद होने पर किसानों को नुकसान हो रहा था। बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने संपूर्ण बागवानी कवच के नाम से योजना शुरू की है। इसके तहत आम व लीची की फसल का बीमा करने के लिए राज्य के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व भागलपुर के साथ पश्चिम बंगाल के मालदा का चयन किया गया है।
मौसमी दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान पर बीमाधारी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। स्काइमेट वेदर के जिला प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने संपूर्ण बागवानी कवच योजना खरीफ-2025 के तहत आम व लीची का बीमा करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत कम व अधिक तापमान, कम या अधिक वर्षा और तत्कालीन बेमौसम बारिश के दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान की संभावित भरपाई करेगा।
डीएओ से मिलकर योजना की दी जानकारी
संपूर्ण बागवानी कवच के नियमों व टर्मशीट के आधार पर कृषक को भरपाई की जाएगी। इन जिलों के किसान संपूर्ण बागवानी कवच के लिए स्वेच्छा से बीमा करवा सकते हैं। स्काइमेट के विवेक कुमार सिंह ने जिला कृषि अधिकारी सुधीर कुमार से मुलाकात कर योजना के संबंध में जानकारी दी। किसानों को जानकारी देकर फसल बीमा कराने के लिए कहा।
बीमा कराने के लिए ये कागजात जरूरी
जो कृषक (रैयत व गैर रैयत किसान) चयनित जिला के सभी प्रखंडों में आम व लीची की खेती कर रहे हैं, वे बीमा के हकदार हैं। बीमा के बाद दावों का निर्धारण (प्रखंडवार) आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ग्रेडेड आंकड़ों के आधार पर होगा। इसका बीमा कराने के लिए किसानों को आधार कार्ड की प्रतिलिपि, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र/ भू- राजस्व रसीद और गैर रैयत किसान के लिए स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना होगा। बैंक खाता के पासबुक की प्रतिलिपि में खाता संख्या व आईएफएससी कोड के साथ देना होगा।
फसलों की बीमा राशि
फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025
लीची का प्रति पेड़ बीमित राशि 2000 रुपए
प्रति पेड़ कुल प्रीमियम 100 रुपए
आम का प्रति पेड़ बीमित राशि 1500 रुपए
प्रति पेड़ प्रीमियम 75 रुपए