दलसिंहसराय में बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने मारा धक्का,दो की मौत,एक रेफर, घंटो सड़क जाम
दलसिंहसराय,थाना क्षेत्र के एस एच 88 मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव के महादेव चौक के पास एक हाइवा ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को धक्का मार दिया.इस घटना में बाइक चला रहे अमन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.वही गंभीर रूप से जख्मी दो युवक को पुलिस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहाँ घायल राजीव कुमार की मौत हो गई.वही गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे और आरोपी की गिरफ्तारी एंव सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर घटना स्थल पर सड़क जाम कर दिया.लोग वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी.तभी कुछ असमाजिक तत्व के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस व विडिओ बना रहे पत्रकारो के साथ धक्का मुक्की करने लगे.जिसे पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा समझा बुझा कर शांत करवाया.इस दौरान एस एच 88 सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
घटना को लेकर गांव के लोगों ने बताया कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपाइका गांव के वार्ड संख्या 7 निवासी जागो महतो के पुत्र मृतक अमन कुमार (24) अपनी अपाची बाइक से गांव के विश्वनी महतो के पुत्र मृतक राजीव कुमार (23) और घायल कुशेश्वर राय के पुत्र अजय कुमार (30) के साथ दलसिंहसराय बाजार की ओर से अपने गांव की ओर लौट रहा था.कुछ समय के लिए गांव में ही एक ताड़ी के दुकान पर बैठ कर तीनो ने ताड़ी पिया फिर तेज गति से अपने गांव की और जाने लगे तभी महादेव चौक गैस एजेंसी के पास सामने से आरही एक हाइवा ट्रक और आगे चल रही एक गाड़ी से आगे निकले के चक्कर में बाईक सवार ट्रक के चपेट में आगये.
जिससे बाईक ट्रक के पहिया में फंस कर कुछ दूर तक घसीताटे हुए आये.घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.वही सुचना पर बीडीओ राजीव कुमार,थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम,जनप्रतिनिधि सुधीर कुशवाहा,प्रमोद महतो,अमरकांत कुशवाहा सहित कई लोग भीड़ को शांत करवाने में जुटे थे.वही बीडीओ के द्वारा 20,20 हजार का चेक देने पर चार घंटा बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने बताया की दोनों युवक के शव को कागजी करवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
