“पटना में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली:शादी को लेकर हुआ था विवाद
पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एम्स के पास स्थित मां मेडिकल हॉल पर शुक्रवार की शाम एक युवक ने लड़की को गोली मार दी। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। दुकान के मालिक नकुल शर्मा ने प्रेमिका अर्पणा कुमारी के पैर में गोली मारी है।
शादी को लेकर हुई थी बहस
अर्पणा अपने प्रेमी नकुल की दुकान पर मिलने आई थी। दोनों के बीच शादी को लेकर बहस हुई। इसके बाद नकुल ने कमर से पिस्टल निकालकर अर्पणा के पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागने लगे। इस दौरान आरोपी नकुल मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी में भागता हुआ दिखा आरोपी
फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नकुल और अर्पणा(18) के बीच कई वर्षों से प्रेम संबंध था। हाल ही में शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में नकुल को गोली चलाकर भागते हुए देखा गया है।
जख्मी लड़की को एम्स में कराया गया भर्ती
जख्मी अर्पणा को एम्स के ट्रॉमा आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
