“समस्तीपुर में बजाज की नई इलेक्ट्रिक ऑटो गोगो वी-7012 की लॉचिंग
समस्तीपुर.बजाज के अधिकृत डीलर प्रिंस बजाज में बजाज की नई इलेक्ट्रिक ऑटो गोगो वी-7012 की लॉन्चिंग की गई। प्रबंध निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि यह नई इलेक्ट्रिक गाड़ी 12.1 केडबलू की लिथियम आयन बैट्री से चलती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 251 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
मेटल बॉडी, रोडसाइड असिस्टेंट, बेहतर एलईडी लाइट एवं इंडीकेटर, पैसेंजर के बैठने के लिए आरामदेह के साथ सामान के लिए अतिरिक्त स्पेस है। यह गाड़ी 30 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर प्रिंस बजाज में उपलब्ध है। ऑटो चलने की प्रति किलोमीटर लागत सिर्फ 40 पैसा है। मौके पर प्रिंस बजाज की पूरी टीम मौजूद थी।