Saturday, April 19, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर:रेलवे लाइन पर 2 हिस्सों में बंटी मिली लाश:पहचान में जुटी पुलिस

समस्तीपुर.पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-रोसरा रेलखंड पर जितवारपुर बिशनपुर और भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह शव मिला। लाश 2 टुकड़ों में बंटी हुई थी। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास की बताई गई है।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना और रेलवे पुलिस को दी।

स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह गांव के लोग रेलवे लाइन की ओर घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान लोगों ने रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में बंटा युवक का शव देखा। गांव के लोगों ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

माना जा रहा है कि युवक की रात में किसी ट्रेन से कटकर मौत हुई है, हालांकि लोगों ने आशंका यह भी व्यक्त की है कि युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को ट्रैक पर रख दिया गया होगा। बाद में ट्रेन से ये कट गया होगा। मृतक के शरीर पर कपड़ा नहीं है। जिससे कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है।

मामला की जांच की जा रही है

जीआरपी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई है, ताकि यह स्पष्ट हो सके की घटनास्थल रेलवे थाना के अधीन है या मुफस्सिल थाने के। इस मामले में सभी बिंदुओं को देखा जा रहा है।

Anjali Kumari

News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.

error: Content is protected !!