रामनवमी पर्व को धूम धाम से मनाने का लिया फैसला,विशाल शोभायात्रा निकाला जायेगा
दलसिंहसराय,महाकाल दल के द्वारा आगामी श्रीराम नवमी को लेकर महावीर चौक पर एक बैठक आयोजित किया गया.जिसमें रामनवमी पर्व को धूम धाम से मनाने का फैसला लिया गया.इस दौरान सर्व सम्मति से कई कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई.
जिसमें आगामी 6 अप्रैल सुबह 7 बजे भव्य कलश यात्रा,श्री रामनवमी विशाल प्रतिमा पूजन,संध्या 5 बजे 3100 थाल महाआरती एवं भंडारा,संध्या 6 बजे से भव्य जागरण एवं सम्मान समारोह एंव 7 अप्रैल को 7 बजे से सुन्दर कांड एवं महाआरती,संध्या 6 बजे से ढोल,नगारा,गाजे- बाजे,झाँकी, विशाल शोभायात्रा पूरा नगर भ्रमण किया जायेगा.बैठक में सोनू सिंह राजपूत,अविनाश आनंद, गौरी शंकर, विवेक चिक्कू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.