मौसम का हाल:बिहार में बढ़ रही गर्मी, मार्च के अंत तक 40°C पार करेगा तापमान!बढ़ेगी तपिश
मौसम का हाल:Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दिन के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि रातें भी अब ठंडी नहीं रहीं. राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 35°C के करीब पहुंच चुका है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 20°C को पार कर रहा है. इससे लोग दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस करने लगे हैं. नतीजतन, पंखे चलने लगे हैं और एयर कंडीशनर की सर्विसिंग का दौर भी शुरू हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मार्च के अंत तक बिहार में दिन का तापमान 40°C तक पहुंच सकता है, जिससे गर्मी और लू का प्रभाव तेज होगा.
पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं, पछुआ हवा से बढ़ेगी गर्मी
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, 9 मार्च को सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अभी पश्चिमी ईरान के पास एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. वहीं, असम के ऊपर भी एक चक्रवात सक्रिय है. इसके अलावा, 12 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. लेकिन, इसका बिहार के मौसम पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है. राज्य में पछुआ हवाओं की सक्रियता बढ़ रही है, जिससे तापमान में और वृद्धि होगी और गर्मी अधिक महसूस होगी.
11 मार्च का मौसम: तेज धूप और गर्म हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, आज (11 मार्च) बिहार का मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप देखने को मिलेगी, जिससे दोपहर के समय गर्मी का अहसास और बढ़ जाएगा. पछुआ हवा के हल्के झोंके भी चलेंगे, जिससे वातावरण में गर्माहट बनी रहेगी. अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3°C से 4°C तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
10 मार्च को बिहार में तापमान का हाल
10 मार्च को बिहार के अधिकतर हिस्सों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.4°C गोपालगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13°C औरंगाबाद में रहा. वहीं, सबसे गर्म रात बेगूसराय में रही, जहां न्यूनतम तापमान 20.7°C दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता की बात करें तो कटिहार और अरेराज में सबसे अच्छी हवा रिकॉर्ड की गई. यहां का AQI क्रमशः 76 और 98 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगी गर्मी!
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च के अंत तक बिहार में गर्मी अपने चरम पर होगी. पछुआ हवा के प्रभाव से लू चलने की भी संभावना है. ऐसे में लोगों को अधिक धूप में बाहर निकलने से बचने, हल्के और सूती कपड़े पहनने और पानी का अधिक सेवन करने की सलाह दी गई है.