“गणित ओलंपियाड में ईशान आनंद को सूबे में प्रथम स्थान, दिया बधाई
समस्तीपुर.बिहार दिवस 2025 पर गांधी मैदान में शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में गणित ओलंपियाड का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा छह से आठ वर्ग में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के कक्षा आठ के छात्र ईशान आनंद ने राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया।
प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता में खानपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदियाबाद चक के कक्षा आठ के छात्र सौरभ कुमार ने प्रमंडलवार आयोजित प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय ने विजेता छात्रों और उनके शिक्षकों को बधाई दी।
उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं बिहार शिक्षा परियोजना के मीडिया संभाग प्रभारी हरिश चंद्र राम के समन्वय में प्रतियोगिता में शामिल हुए। उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा सरायरंजन के शिक्षक मनीष चंद्र प्रसाद और उच्च विद्यालय मोहिउद्दीन नगर की शिक्षिका प्रीति नंदा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
