बीएड कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन,मेडल व लेखनी के साथ सम्मानित किया गया
दलसिंहसराय,आर एल महतो इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.जिसमें महाविद्यालय में कार्यरत मातृशक्तियों को शॉल, माला व लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया गया.सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, क्षमतावर्धन, सुरक्षित वातावरण एवं रोजगार समुचित
मात्रा में उपलब्ध कराना चाहिए.दहेज प्रथा,बल विवाह,यौन उत्पीड़न,कन्या भ्रूण हत्या आदि सामाजिक बुराई है.संकल्प लेकर इसे समाप्त करना होगा.डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन ने कहा कि शिक्षा में स्त्रियों के बहुमूल्य प्रतिभाओं का विकास का अवसर उचित ढंग से मिलना चाहिए.किसी समाज या राष्ट्र को सुदृढ और उन्नत बनाने का यही एक आधार है.व्याख्याता रूपम कुमारी ने कहा कि समाज में प्रत्येक स्त्री को शिक्षा के समान अवसर सुलभ होना चाहिए.जिससे वे अपनी प्रतिभा का विकास कर सके.
स्त्रियों में अशिक्षा के कारण अनेक कुरीतियां जन्म ले रही है. इस अवसर पर महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.जिसमें कवित्तोचारण में खुशी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रूपा कुमारी; भाषण में अपर्णा कुमारी, खुशी कुमारी, हिमांशु कुमार; क्विज में पल्लवी कुमारी, नाज़ प्रवीण, कोमल कुमारी एवं चित्रांकन में लक्ष्मी कुमारी, कनक लता व पल्लवी कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इन सभी को मेडल व लेखनी के साथ सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन सर्वेश सुमन के द्वारा किया गया.मौके पर नीलम कुमारी, प्राची अग्रवाल, पल्लव पारस, रूपक कौशल, अजय शर्मा, पंकज गुप्ता, संतोष सुमन, रश्मि रोजी,श्वेता कर्ण,किरण चौधरी,सिंटू देवी, सकुन्ती देवी,अनिता देवी,ममता देवी के अलावे प्रशिक्षु अध्यापकगण उपस्थित रहे.