Sunday, March 9, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:उदीयमान भारतीय समाज में महिलाओं की शिक्षा विषय पर सेमिनार आयोजित

दलसिंहसराय,अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चकबहाउद्दीन के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “उदीयमान भारतीय समाज में महिलाओं की शिक्षा: संभावनाओं का एक मार्ग” विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का प्रारंभ सहायक प्राध्यापिका कामिनी कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी एवं स्नेहलता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.स्वागत गान अभिलाषा एवं माधवी ने किया.कार्यक्रम का संचालन रितिका एवं प्रीति ने किया.प्राचार्य ए रहमान ने महिलाओं को सृष्टि में आगे बढ़ाने एवं समाज का निर्माण करने वाला बताया.विभागाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने स्त्रियों की शिक्षा एवं स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें जननी की संज्ञा दी.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव एहतेशाम फरीदी, सदस्य मसरुर अख्तर फरीदी, इफ्तेखार फरीदी उर्फ सोनू जी,

मुदस्सर नजर, रियाज अहमद, प्राध्यापक इनामुद्दीन, दीपक कुमार झा, जानिसार अनवर, अकबर उल कादरी, पंकज कुमार, शिव शंकर शर्मा, मो हामिद, कुमार रोहित, निशांत कुमार, सरफराज अहमद, मो हसीब, राम लक्ष्मण पासवान सहित सभी प्राध्यापकों ने महाविद्यालय की महिला प्राध्यापिकाओं एवं प्रशिक्षुओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं.इस अवसर पर काजल,शांभवी,रोजिदा, रजिया, वसीम,जुबेर,यशवंत,देवयंती,अनुष्का, मनीष, हामिद सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किया.

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!