Sunday, April 20, 2025
Patna

“हाजीपुर में पानी मांगकर घर में घुसे बदमाश:लूटपाट का विरोध करने पर महिला को मारी गोली

हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के जितन चौक पर दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात हुई। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पानी पीने के बहाने घर में घुसकर लूटपाट की। घटना में महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा निवासी टेनी राय की पत्नी सुलेखा देवी को गोली मार दी गई। बदमाशों ने जंदाहा थाना क्षेत्र के रामपुर चकलाला निवासी संजय राय के बेटे अमन कुमार को भी हथियार के बट से घायल किया।

बदमाशों ने पहले घर के बाहर से आवाज देकर पानी मांगा। जब युवक पानी लेने अंदर गया, तभी चारों बदमाश घर में घुस गए। उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने युवक को हथियार से मारा। घर से भाग रही काम करने वाली महिला सुलेखा देवी को गोली मार दी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!