“राजद ने पोस्टर लगाकर PM-CM को घेरा:NRC, वक्फ बोर्ड और मस्जिद; केंद्रीय मंत्री मांझी-चिराग भी शामिल
पटना में राजद की एक नेत्री संजू कोहली ने बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को ये पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को निशाना बनाया गया है।
पोस्टर में प्रधानमंत्री का एक कार्टून बनाया गया है, जिसमें NRC, मस्जिद, वक्फ बिल लिखा है। नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की तस्वीरों के हाथों पर भी NRC, वक्फ बोर्ड और मस्जिद लिखा गया है।
पोस्टर में लिखा गया “आंख छीनकर चश्मा देने वाले लोग, रख लो अपने पास ये सौगात-ए-मोदी कीट!” “सौगात देना है तो वक्फ बिल वापस ले लो…. ईद पर कुछ बांटना है तो मोहब्बत बांटो, आपस में लोगों को नहीं”
इसके अलावा, पोस्टर पर लिखा है “दिल के अंदर क्या है? दिल के बाहर क्या है? ये सब कुछ पहचानती है, ये पब्लिक है, सब कुछ जानती है।”
इस पहले भी लगाए गए कई पोस्टर
इससे पहले भी राजद नेत्री की ओर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर कई पोस्टर लगाए गए थे। कुछ दिन पहले ही राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर्स लगाए थे। उस पोस्टर में लिखा था ‘तुम तो धोखेबाज हो वादा करके….NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं WAQF पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे’
राबड़ी देवी के आवास के बाहर सीएम के लगे थे पोस्टर
शनिवार को राबड़ी देवी के आवास के बाहर सीएम नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लगाए थे। संजू कोहली ने पोस्टर लगाते हुए नीतीश कुमार को खलनायक बताया था।उस पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनाकर दिखाया गया था।
साथ ही लिखा गया था कि नायक नहीं, जी हां मैं हूं खलनायक। हां, मैंने किया है महिलाओं का अपमान। गांधी जी का किया है अपमान। अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान। जी हां, मैं हूं खलनायक।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
