Monday, March 10, 2025
PatnaSamastipur

“मुजफ्फरपुर में रेलकर्मी की आंख में लगा पत्थर, मौत:ट्रैक पर काम करने के दौरान हादसा;23 अप्रैल को थी शादी

मुजफ्फरपुर में शनिवार को ट्रैक पर काम करने के दौरान आंख और सिर में पत्थर लगने से रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव दुबियाही के रहने वाले मनीष कुमार (28) के रूप में हुई है। वह ट्रैक मैन के पद पर कार्यरत था। 23 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी।

बताया गया कि मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के ट्रैक पर काम चल रहा था। मनीष भी काम में जुटा था। इसी दौरान ट्रैक से एक पत्थर उड़कर उसके सिर और दाई आंख पर लग गया, जिससे वह घायल हो गया।मौके पर मौजूद कर्मियों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की जांच में जुटा रेल प्रशासन

रेल प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है। मनीष, पिछले तीन साल से ट्रैक मैन के रूप में काम कर रहा था। 23 अप्रैल को वैशाली जिले के युवती के साथ उसकी शादी तय हुई थी।

मृतक के दादा बहादुर ठाकुर ने बताया-

काम के दौरान पत्थर से चोट लगने के कारण मनीष की मौत होने की खबर मिली। मनीष तीन साल से काम कर रहा था। उसकी शादी को लेकर सामान की खरीदारी भी शुरू हो गई थी। मनीष के लिए कपड़ा भी पसंद कर लिया गया था। परिवार में वह सबसे छोटा था। मां उसकी शादी का सपना काफी दिनों से देख रही थी। मनीष की मौत की सूचना के बाद उसकी मां बार-बार बेहोश जा रही है।

वहीं, यूनियन एसोसिएशन के महामंत्री आशुतोष सिंह ने बताया कि ‘काम के दौरान घायल हुए कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि पत्थर उड़कर आंख पर लगा। इसकी वजह से उसकी आंख बाहर आ गई थी।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!