“मुस्लिम लड़के संग भागी हिंदू लड़की,5 घंटे बाद भेजा VIDEO:कहा-अपनी मर्जी से आई हूं,परेशान न करें
मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम युवक पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप लगा है। लड़की के पिता का आरोप है कि युवक लड़की को भगा कर ले गया है। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस उनकी बेटी को रिकवर नहीं कर सकी है और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।हालांकि, घटना वाले दिन ही लड़की ने एक वीडियो अपने पिता के वॉट्सऐप पर भेजा। वीडियो में लड़की कह रही है, ‘हम अपने मर्जी से आए हैं और कोई भी हमें परेशान न करे, मैं लड़के से शादी करना चाहती हूं।’ ये पूरा मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का है।
23 मार्च को निकली लड़की, फिर नहीं लौटी
दरअसल, 23 मार्च को नाबालिग घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन करने के बाद 24 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गुरुवार (27 मार्च) को ये पूरा मामला सामने आया।नाबालिग के पिता का कहना है, ’23 मार्च की रात 2 बजे एक युवक ने बेटी को फोन किया और उसे घर से लेकर चला गया। आधे घंटे बाद हमारी नींद खुली तो इधर-उधर मोहल्ले में ही खोजबीन की।’सुबह पता चला कि कोई आजाद नाम का लड़का मेरी बेटी को भगा कर ले गया है। आजाद मेरे घर से 100 मीटर की दूरी पर अपने जीजा टुन्ना के घर पर रहता है।’
नाबालिग के पिता ने बताया, ‘टुन्ना के घर गया तो उसने बताया कि लड़की और आजाद पटना में है। आजाद के साथ उसका दोस्त राजा भी है।’नाबालिग के पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी की 17 साल 5 महीना हुआ है। पिछले दिनों पता चला कि वह किसी से मोबाइल पर बात करती है, तो हमने मोबाइल छीन लिया था। मुझे नहीं पता कि वो किससे बात करती थी।’24 मार्च की सुबह 7 से 8 बजे के बीच बेटी ने एक वीडियो बनाकर भेजा। वीडियो देखकर लगा कि वह नहीं बोल रही है, उससे बुलवाया जा रहा है।’
पुलिस बोली- पटना के कंकड़बाग में मिला है लोकेशन, पर छापेमारी में नहीं मिली नाबालिग.इस मामले में SDPO-2 (टाउन) विनीता सिन्हा ने बताया, ‘लड़की का वीडियो सामने आया है, लेकिन हम लड़की को रिकवर करेंगे। इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।’
दुकान पर हुई थी दोनों की मुलाकात
लड़की की दादी घर के पास ही एक छोटा दुकान चलाती है। कभी-कभी नाबालिग दुकान पर बैठती थी। इसी दौरान आरोपी दुकान पर आता था और बातचीत होती थी। दोनों के पास एक-दूसरे का नंबर था और दोनों के बीच बातचीत होती थी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
