“हेडमास्टर पर चौथी की छात्रा से छेड़खानी का आरोप :ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बनाकर किया हंगामा
समस्तीपुर शहर में बहादुर पर के मिडिल स्कूल के हेड मास्टर पवन पासवान पर विद्यालय में पढ़ने वाली चौथी क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज अभी पुलिस के कब्जे में है। आसपास के लोगों ने स्कूल में हंगामा किया और हेडमास्टर के साथ मारपीट कर बंधक भी बनाया।
बाद में घटना की जानकारी पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों ने शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है।
बताया गया कि स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद हेडमास्टर छात्रा को अपने कार्यालय कक्ष में बैठाए हुए थे। आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी की जा रही थी। इसी दौरान लोगों को इसकी भनक लग गई । इसके बाद बड़ी संख्या में बहादुरपुर और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद स्कूल के अन्य शिक्षक वहां से फरार हो गए। इसके बाद कुछ लोग हेड मास्टर के कक्ष में घुसकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस बल को बुलाना पड़ा
कुछ लोगों ने बीच-बचाव भी किया। छात्रा को बाहर निकाल कर हेड मास्टर को उन्हीं के कार्यालय कक्ष में बंद कर दिया। इसके बाद घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी गई। बाद में नगर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों के विरोध को देखते हुए वह हेड मास्टर को अपने साथ ले जाने की हिम्मत जुटा नहीं पा रही थी।
बाद में बड़ी संख्या पर पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस सुरक्षा घेरे में हेड मास्टर को हिरासत में थाना ले जाया गया।
आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव ने कहा कि हेड मास्टर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। हेड मास्टर को हिरासत में ले लिया गया है। अगर पीड़ित की ओर से आवेदन प्राप्त होता है तो इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी
जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले में कमेटी बनाकर जांच कराएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
