“समस्तीपुर जंक्शन पर पिता से बिछड़ी बच्ची:आरपीएफ ने हाजीपुर से किया रेस्क्यू
समस्तीपुर.दरभंगा से अयोध्या जा रही 4 साल की बच्ची कामिनी कुमारी मंगलवार को ट्रेन में ही छूट गई। हालांकि बच्ची को रेल पुलिस की टीम में हाजीपुर से रेस्क्यू कर लिया। बताया कि बच्ची कामिनी कुमारी अपने पिता राम मिलन के साथ सरयू यमुना एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी।
समस्तीपुर जंक्शन पर उसके पिता सामान लेने के लिए ट्रेन से उतरे, इसी बीच ट्रेन खुल गई और बच्ची ट्रेन में ही रह गई। इस दौरान बच्चों के पिता ने दौड़कर ट्रेन पकड़ना चाहा, लेकिन वह ट्रेन पर चढ़ नहीं पाए। घबराए पिता ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर से संपर्क किया। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाजीपुर कंट्रोल को सूचना दी।
ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया गया
हाजीपुर कंट्रोल के निर्देश पर ट्रेन में सघन तलाशी अभियान चलाया गया और बच्ची को सुरक्षित खोज लिया गया। आरपीएफ समस्तीपुर के उपनिरीक्षक पी.के. चौधरी ने बताया कि बच्ची को उचित प्रक्रिया के तहत उसके स्वजनों को सौंप दिया गया। आरपीएफ की इस तत्परता और संवेदनशीलता की यात्रियों ने भी सराहना की।बताया गया है कि दरभंगा जिले की रहने वाली बच्ची अपने पिता के साथ अकेले ही अयोध्या जा रही थी। पिता-बेटी अयोध्या में रामलला का दर्शन करने वाली थी।