गौरव बना समस्तीपुर जिला का साइंस टॉपर्स, लाया 467 अंक, दिया बधाई
दलसिंहसराय.गौरव अनुमंडल क्षेत्र के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल हसौली कोठी पतैली का छात्र है.विद्यालय के शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दिया.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया जिसका परिणाम आते हैं अपने-अपने रिजल्ट देखकर पुलिस हो गया वहीं समस्तीपुर जिला साइंस टॉपर गौरव कुमार राज बने।
विदित हो कि उजियारपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौली कोठी पतैली के प्रधानाध्यापक श्री राजीव कुमार, वरीय शिक्षक सिद्धार्थ शंकर, राम स्वार्थ सिंह ,राकेश रंजन, अजीत कुमार , धनेश्वर राय ,प्रियदर्शी अशोक,अशोक रजक अरुण राम ,अनिल कुमार अविनाश रंजन, डॉ नीरज कुमार, अनुपमा कुमारी ,पवन कुमार ,त्रिनेत्र कुमार ,सफदर रजा सहित दर्जनों शिक्षक कौन है उनके उज्जवल भविष्य के मंगल कामना करते हुए बधाई दिया।
आपको बताते चले की गौरव उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत का निवासी है जिसके पिता रमेश चंद्र सिंह कृषक हैं।गौरव शुरू से ही मेधावी छात्र में आते हैं यह मैट्रिक में भी अच्छे खासे अंक लाकर प्रखंड क्षेत्र सहित जिला में अपना कीर्तिमान स्थापित किया था अब एक बार पुनः इंटर के रिजल्ट भी जिला में अमाना छाप छोड़ी है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
