“पहली बार बनेगा 100 बेड का शिशु अस्पताल: पीएमसीएच के पहले चरण में 2000 बेड की सुविधा
पटना.राज्य में पहली बार अलग से पटना में 100 बेड का डेडिकेटेड शिशु अस्पताल निर्माण कराया जाएगा। सिर्फ बच्चों के लिए डेडिकेटेड अस्पताल का निर्माण होने से बच्चों के गंभीर बीमारियों का भी इलाज संभव हो सकेगा। गुरूवार को यह घोषणा बजट भाषण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की है। इसके अलावा पटना समेत राज्य में 22 मातृ शिशु अस्पताल खोले जाएंगे। इसमें पटना समेत 18 जिलों पर मातृ शिशु अस्पताल का निर्माण हो चुका है।
पटना के राजवंशी नगर एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में राज्य में पहली बार स्पोर्टस इंज्युरी की स्थापना की गई है। स्पोर्ट इंज्युरी यूनिट के निर्माण से खिलाड़ियों को खेल के दौरान चोट लगने पर इलाज संभव हो सकेगा। साथ ही पटना स्थित राजकीय तिब्बी चिकित्सा महाविद्यालय के नए परिसर में 200 बेड का अस्पताल और 150 सीटों पर नामांकन के लिए 248.07 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। मधुमेह के मरीजों के लिए न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में 100 बेड के अस्पताल भवन का निर्माण कराया जाएगा।
पीएमसीएच के पहले चरण में 2000 बेड की सुविधा जल्द ही बहाल होगी। पहले चरण का कार्य अंतिम चरण में हैं। आईजीआईएमएस में 513.21 करोड़ की लागत 1200 बेड के नए अस्पताल भवन का कार्य चल रहा है। अभी 500 बेड अस्पताल का पहले चरण का उद्घाटन हो चुका है। दोनों चरण का निर्माण पूरा हो जाने पर यहां बेडों की संख्या 3000 हो जाएगी। साथ ही 1200 बेड के अस्पताल भवन के निर्माण हो जाने पर यहां बेडों की संख्या 4200 हो जाएगी।”
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
