“आरोपी बोला- बेटी की शादी है, जेल मत भेजिए:14 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में पान दुकान के पीछे से पकड़े गए आरोपी की पहचान नंदकिशोर साहनी के रूप में हुई है। वह चतरा बरियाही घाट वार्ड 8 का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न ब्रांड की कुल 14 लीटर विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तारी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी पुलिस से छोड़ने की विनती करते हुए अपनी बेटी की शादी का हवाला दे रहा है। हालांकि, उसकी यह अपील पुलिस पर असर नहीं कर सकी।
होली को लेकर शराब तस्करों पर नजर
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए शराब तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है। रोसरा उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजेगी।