Saturday, March 1, 2025
Samastipur

“रोजगार सह मार्गदर्शन मेला:युवक-युवतियों ने रोजगार और प्रशिक्षण के लिए दिया आवेदन,मिलेगी नौकरी

“रोजगार सह मार्गदर्शन मेला,समस्तीपुर.शिवाजीनगर.प्रखंड अंतर्गत बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने एवं उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन शुक्रवार को शिवाजीनगर जीविका इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय के पास प्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर परिसर में किया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति जीविका के माध्यम से एकदिवसीय रोजगार सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

इस मेले में कुल 17 नियोक्ताओं के प्रतिनिधि ने भाग लिया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीडीपीओ प्रियंका, बीईओ रामजन्म सिंह, एमओ नूरजहां, जिला रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख, प्रबंधक सामाजिक विकास सैयद मोहम्मद हसनैन, संचार प्रबंधक संतोष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबन्धक नीतू कुमारी, प्रशिक्षण पदाधिकारी रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मेले में शिवाजीनगर प्रखंड के अलावा आसपास के प्रखंडों के भी बेरोजगार युवक-युवतियो भी उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया। बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह एक ऐसा मेला है जहां पर युवाओं को अपने दस्तावेज के साथ आना पड़ता है और अपनी इच्छा एवं योग्यता के अनुसार यहां से रोजगार प्राप्त कर खुशी-खुशी अपने घर जाना पड़ता है। इस तरह का रोजगार मेला प्रखंड की शान होती है और वैसे युवा वर्ग जो घर पर बैठकर नौकरी का इंतजार करते हैं वे सभी इस रोजगार मेला के माध्यम से अपने आजीविका को बढ़ाकर अपने परिवार में योगदान देने में सफल हो पाते हैं। ऐसा परिवर्तन जीविका परियोजना के बिना संभव नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का मेला समय – समय पर प्रखंड में लगना चाहिए जिससे कि बेरोजगार युवा वर्ग मार्गदर्शन प्राप्त आजीविका को बढ़ा सके।

जीविका के जिला रोजगार प्रबंधक रितेश सुमुख ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अलग-अलग प्रखंडों में रोजगार मेला के माध्यम से 18 से 35 वर्ष के युवा वर्ग को सीधी नौकरी या प्रशिक्षण उपरांत नौकरी की व्यवस्था की जाती है। जिसकी ट्रैकिंग लगातार की जाती है। जिससे कि युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वह अपने आजीविका को बढ़ाने में सफल हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न जीविकोपार्जन संबंधी कार्य से जुड़ कर सामाजिक कार्य कर रहीं हैं।

Kunal Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!