खंभे से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत :लाइन ठीक करते वक्त लगा जोरदार बिजली का झटका
मुजफ्फरपुर में खंभे से गिरकर बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र डुमरी पाखरी गांव के रविशंकर शाह के बेटे सुधीर कुमार शाह के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि सुधीर लाइन ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसे जोरदार झटका लगा और वो गिर गया।
मुआवजे की मांग
मृतक के पिता शिव शंकर शाह ने बताया कि मेरा बेटा सुधीर कुमार शाह बिजली मिस्त्री है। वह कल सुमेरा में पोल चढ़कर बिजली का काम कर रहा था। इस दौरान झटका लगा और वह पोल से नीचे गिर गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मैं कंपनी और सरकार से मांग करता हूं कि कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जाए।
सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिजली मिस्त्री की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया। घटना की जांच की जा रही है।