“मेरे सर्टिफिकेट पर बड़ी बहन कर रही नौकरी:बगहा में छोटी बहन का दावा, बोली-फर्जी तरीके से..
पटना.भितहा प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत अनिता कुमारी (अनिता गुप्ता) की नौकरी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उसकी छोटी बहन ने आरोप लगाया है कि अनिता ने उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का उपयोग कर फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की है। छोटी बहन, जो खुद को असली अनीता गुप्ता बता रही है, का दावा है कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने धोखाधड़ी कर 2006 में शिक्षक की नौकरी पाई। उसने बताया कि यूपी के पडरौना ब्लॉक से जारी पारिवारिक सूची के अनुसार, स्व. बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता, मंझली बेटी अनीता गुप्ता और फिर अन्य भाई-बहन हैं। छोटी बहन के अनुसार, उसने 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा पास की थी.
जबकि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता 10वीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी। वह अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता सूची को सबूत के तौर पर पेश कर रही है। दूसरी ओर, शिक्षिका अनिता कुमारी उर्फ अनीता गुप्ता का कहना है कि वही असली अनीता गुप्ता हैं और उन्होंने 2006 में इसी नाम से शिक्षक की नौकरी पाई थी।
उन्होंने खुद को मुन्नी गुप्ता बताए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भितहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णनंदन राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है और वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
