सत्तू बेचकर बेटी को पढ़ाया,दलसिंहसराय की बेटी कशिश वाणिज्य संकाय में बिहार Top 10 में जगह बनाई,बनी जिला टॉपर
दलसिंहसराय।इंटर वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर कशिश भारती के पिता दलसिंहसराय मेन बाजार काली स्थान निवासी मदन लाल और रजनी देवी ने कहा कि बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं मेरी प्राथमिकता है सबको शिक्षित करना.आज बेटी ने मेरा ही नहीं मेरे समाज और जिला का नाम रौशन की है. ये मेरी उपलब्धि नहीं उसकी मां की उपलब्धि है.
उन्होंने ने कहा कि मैं थाना रोड के मवेशी अस्पताल के पास सत्तू बेचकर दो बेटे और दो बेटी को पढ़ा रहा हू.मेरे साथ मेरी पत्नी का बहुत योगदान है कि आज मेरी बेटी कशिश को कुल 500 अंको में 468 अंक लाकर सफलता पाई है.वही टॉपर रही कशिश भारती कहती है कि मैं इस परिणाम से भी उतना खुश नहीं हूं.मेरा लक्ष्य स्टेट टॉपर बनने की थी.
लेकिन कुछ तो जरूरी कमी होगी जिससे परीक्षा परिणाम उस तरह का नहीं आया.मेरी इस सफतला में मेरे माता पिता के साथ मेरे शिक्षक उत्सव जायसवाल, गुरुदेव सर, सुनील कुमार, तनिषा मैडम, जिगर गुप्ता, ने मेरे मार्गदर्शन किए है.मेरी सफलता में इन लोगों के साथ ईश्वर का भी योगदान रहा है.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
