समस्तीपुर पुलिस ने वाछिंत सक्रिय अपराधी को 2 पिस्टल एवं 5 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस के सक्रियता के कारण वाछिंत सक्रिय अपराधकर्मी को 02 पिस्टल एवं 05 जिंदा कारतूस के साथ 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है.प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएसपी ने बताया कि दिनांक 17.03 को संध्या 18:30 बजे मनोज कुमार सिंह उर्फ अकलू पिता-स्व.रामलखन सिंह सा.विशनपुर बथुआ वार्ड स०-01, थाना-पूसा गांधी चौक स्थित संजय सिंह के घर से गाय दुहकर वापस अपने घर जा रहे थे। उसी क्रम में दिलीप पासवान के घर के पास सुमन साह एवं एक अन्य अपराधकर्मी द्वारा मनोज कुमार सिंह को पैर एवं चन्द्रमा देवी को हाथ में गोली मारकर जख्मी कर दिये।
घटना की सूचना पर पूसा थाना द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचकर मनोज सिंह के फर्वबयान लेकर पूसा थाना कांड स०-30/25, दि०-17.03.2025, धारा-109 (1) भा०न्या०स० एवं 27 शस्त्र अधि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनु०पु०पदा० सदर-1, समस्तीपुर के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए तकनिकी /मानवीय सूचना के अधार पर दिनांक-17.03.2025 को सुमन साह उर्फ सुबोध साह उर्फ चपती, सा०-धर्मागतपुर बथुआ वार्ड स०-10, थाना-पूसा, जिला-समस्तीपुर को 02 पिस्टल, 01 मैगजीन 05 जिंदा गोली एवं 01 मोबाईल के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में पूसा थाना कांड स0-31/25, दि०-18.03.2025, धारा-25 (1-बी) ए / 26 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया। अभियुक्त द्वारा अपराध स्वीकार किया गया है।ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है। जिनके द्वारा समस्तीपुर जिला के अन्य सीमावर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।
आपराधिक इतिहास में,
पूसा थाना कांड स०-162/10, दि0-20.05.2010, धारा-394/411 मा०द०वि०, सकरा थाना (मुजफ्फरपुर) कांड स0-35/13, दि0-13.02.2013, धारा-394/411 भा०द०वि०,सकरा थाना (मुजफ्फरपुर) कांड स०-36/13, दि०-03.02.2013, धारा-414 मा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 3 शस्त्र अधि०,पूसा थाना कांड सं0-41/17, दि०-10.05.2017, धारा-273 भा०द०वि० एवं 30ए बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि०,बंगरा थाना कांड सं0-12/2022, दिनांक 01.02.2022, घारा-414/467/468 मा०द०वि०,पूसा थाना कांड स०-30/25, दि०-17.03.2025, घारा-109 (1) भा०न्या०स० एवं 27 शस्त्र अधि०, पूसा थाना कांड सं0-31/25, दि०-18.03.2025, धारा-25 (1-बी) ए/26 शस्त्र अधि है.छापामारी दल में -पु०अ०नि० ब्रजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष पूसा थाना,-पु०अ०नि० प्रियरंजन कुमार, पूसा थाना,-स०अ०नि० गोरखनाथ सिंह, पूसा थाना सहित
सशस्त्र बल मौजूद थे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
