Saturday, April 19, 2025
BegusaraiSamastipur

“बेगूसराय में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की मांग:विधानसभा में विधायक ने उठाया मामला,केंद्र को भेजेंगे पत्र

बेगूसराय में एयरपोर्ट बनाने का मामला अब विधानसभा पहुंच गया है। विधायक कुंदन कुमार ने आज बिहार विधानसभा में ध्यानाकर्षण के मध्यम से बेगूसराय में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना की आवश्यकता को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है।

उन्होंने कहा है कि बेगूसराय बिहार राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र है। जहां विभिन्न इकाइयां रिफाइनरी, फर्टिलाइजर प्लांट, सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियां, पेट्रो इंडस्ट्री, खाद्य उद्योग, सुधा डेयरी, HURL, थर्मल पॉवर प्लांट आदि बड़ी औद्योगिक इकाइयां है।इसके साथ ही बेगूसराय धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों से भी समृद्ध है, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। बेगूसराय औद्योगिक नगरी होने के नाते देश के विभिन्न राज्यों में चर्चित है तथा सभी राज्यों के लोग रहते हैं।‌ इसके साथ ही बेगूसराय जिला में रोजगार करने वालों की संख्या भी काफी अधिक है।

विधायक बोले- ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से विकास को मिलेगा बढ़ावा

विधायक ने विधानसभा में बताया है कि बेगूसराय में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, व्यापारिक गतिविधियों को विस्तार मिलेगा। इसके अलावा आर्थिक विकास में सहायता आपदा प्रबंधन क्षेत्र में काफी लाभ होने के साथ ही और नए अवसर सृजित होंगे।

उन्होंने कहा है कि बेगूसराय में हवाई अड्डे के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए। विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से बेगूसराय में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना के लिए जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।इसके जवाब में बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा है कि बिहार सरकार भी बेगूसराय में एयरपोर्ट निर्माण के लिए इच्छुक है। सरकार इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेगी तथा बेगूसराय में एयरपोर्ट की संभावनाओं का अध्ययन कर इसे ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजेगी।

एयरपोर्ट के निर्माण से न केवल क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। सरकार जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रही है। विधायक ने इस सकारात्मकता के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!