अगले 60 दिनों तक लंबी दूरी की प्रमुख ट्रेनों के सभी बर्थ फुल,किसी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा
दरभंगा. जिस दिन तीसरे बेटे अभिषेक की नौकरी लगी थी, पिता रमाकांत चौधरी की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया था. दो बेटे पहले से ही जाॅब हासिल कर चुके थे. तीनों तीन बड़े शहरों में हैं. होली-दीवाली पर बहू व पोता-पोतियों के साथ आते हैं, तो पूरा घर गुलजार हो उठता है. इन त्योहारों को लेकर एक पखवाड़ा पहले से ही उनके चेहरे खुशी से दमकने लगते थे. लेकिन, इस बार चेहरे पर मायूसी है. बेटा-बहू नहीं आ पा रहे. कारण, किसी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा. सभी बर्थ फुल हो चुके हैं. इनकी होली बदरंग ही गुजरेगी.
सिर्फ एक रमाकांत नहीं, बल्कि ऐसे हजारों रमाकांत हैं, जिनकी होली बदरंग रहेगी. उल्लेखनीय है कि जिले के प्रायः सभी परिवार के एक न एक सदस्य रोजी-रोटी या पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेशों में रहते हैं. साल में कम से कम दो बार होली-दीवाली पर घर आते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से अधिकांश परदेसियों की यह तमन्ना अधूरी रह जा रही है. वजह लंबी दूरी की आवक ट्रेनों में टिकट नहीं मिलना है. इस बार तो स्थिति और भी विकट है. अगले 60 दिनों तक विभिन्न महानगरों से आने वाली अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण उपलब्ध नहीं है. विशेषकर स्लीपर श्रेणी में बर्थ का टोटा है. 13 मार्च की रात होलिका दहन व 15 मार्च को होली है.
दो मई तक आरक्षण उपलब्ध नहीं
नई दिल्ली से आने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति व 12562 स्वतंत्रता सेनानी के स्लीपर क्लास में वेटिंग चल रहा है. अमृतसर से आने वाली 14674 शहीद तथा 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस में क्रमशः दो मई व 30 अप्रैल तक आरक्षण टिकट नहीं है.
कई ट्रेनों में वेटिंग भी नहीं
कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं है. लोक मान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से नित्य आने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस में 30 अप्रैल तक सभी बर्थ फुल है. 09 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभी से वेटिंग रिग्रेट है. 17005 हैदराबाद-रक्सौल में 06 मार्च से एक मई तक वेटिंग रिग्रेट है. यानी ट्रेन में एक दिन भी स्लीपर कोच में वेटिंग नहीं मिल रहा है.
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा 11 मार्च तक तथा 22 अप्रैल से 29 तक नो रूम का बोर्ड लटक रहा है. मैसूर (बेंगलुरु) से आने वाली 12578 बागमती एक्सप्रेस में आरक्षण तो खाली नहीं ही है, 04 अप्रैल से 02 मई तक रिग्रेट चल रहा है. 11033 पुणे-दरभंगा ज्ञानगंगा एक्सप्रेस में 09 अप्रैल से 30 अप्रैल तक वेटिंग लिस्ट फुल हो चुका है.