दलसिंहसराय की बेटी अनामिका ने इंटर आर्ट्स में 456 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर थर्ड टॉपर बनी, दिया बधाई
दलसिंहसराय। शहर के सरदारगंज मोहल्ले में कबाड़ीखाना के पास एक संकीर्ण गली में बने घर मे अपने मां-पिता के साथ रह रही अनामिका पोद्दार ने इंटर आर्ट्स में 456 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर थर्ड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
आगे चलकर अनामिका शिक्षिका बनकर समाज को शिक्षित करने की तमन्ना रखती है। अनामिका के पिता रवि पोद्दार शहर के ही एक पेटी-बक्सा निर्माता के यहां मजदूरी करते हैं तथा मां नीलम देवी गृहणी है। वहीं दादी की छोटी सी कबाड़ खरीदने की दुकान है।
अनामिका ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के पूर्व पटना बुला उससे अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे गये थे। लेकिन उसने अपने अध्ययन व जानकारी के आधार पर पूछे गये सवालों का सही-सही जवाब दिया था। अनामिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ ही ईश्वर को देते हुये कहा कि आप पढ़ोगे तो सफलता जरूर मिलेगी। आरबी कॉलेज की छात्रा अनामिका की इस सफलता पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. संजय झा, डॉ. सुनील कुमार सिंह समेत अन्य कॉलेज शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
