दलसिंहसराय:बिहार दिवस पर बच्चों की प्रस्तुति से झूमे श्रोता,अपना बिहार गीत ने झुमाया
दलसिंहसराय,शहर के छात्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय बिहार दिवस का आयोजन किया गया.22 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाले इस महोत्सव का थीम ‘उन्नत बिहार –विकसित बिहार’ रखा गया है.जहाँ एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, डीसीएलआर सविता कुमारी, सीओ हर्ष कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, जिप सदस्य सुनीता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वही मैदान में शिक्षा विभाग,कृषि विभाग,जीविका और स्वास्थ विभाग सहित 13 स्टॉल का निरीक्षण करते हुए अधिकारी और अतिथियों ने आवश्यक निर्देश दिया. कार्यक्रम में स्कूल छात्र छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बिहार की समृद्ध परंपरा, खानपान और विकास की झलक देखने को मिला.इसमें लोकगीत, नृत्य, नाटक और पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.एसडीओ ने वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की बधाई दी.
उन्होंने कहा है कि ज्ञान, परंपरा और विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है.कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा माही झा, लक्ष्मी कुमारी, शांति कुमारी चाहत प्रिया ,दीप सिखा ने लघु नाटक बेटी बचाओ पर अपनी प्रस्तुति से लोगो को सोचने पर मजबूर कर दी.वही गायन उजियारपुर प्रखंड के चंदौली स्थित एम एन डी कालेज की छात्र संध्या कुमारी ने अपना बिहार की प्रस्तुति देकर बिहार का मान बढ़ाई.
उन्नत बिहार विकसित बिहार विषय पर आधारित अनुमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आरबी. कालेज की हिंदी विभाग की छात्रा शबनम प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.रंगोली प्रतियोगिता में आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय जन्तु विज्ञान विभाग की छात्रा गुड़िया कुमारी ने प्रथम एवं अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा कोमल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में आरबी. कालेज भूगोल विभाग की छात्रा खुशबू खातून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.महाविद्यालय के समस्त प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा, प्रतिभागियों के नेतृत्वकर्ता डॉ. सुनील कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
