“दलसिंहसराय:रात में घर से निकली महिला की सुबह मिली लाश:चाकू से गोद की गई हत्या
“दलसिंहसराय के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांद चौर गांव में मकई के खेत से एक युवती का शव मिला है। युवती की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चक बहुउद्दीन गांव के संजीत दास की पत्नी आभा देवी (35) के रूप में की गई है।
जो अपने मायके उजियारपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में मां के साथ रहती थी। आभा का पति प्रदेश में रहता है। उसके पिता भी घर पर नहीं है। घटना की सूचना पर उजियारपुर थाना की पुलिस एसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। शरीर पर कई जगहों पर चाकू गोदा हुआ है। गला भी रेता है।
महिला रविवार शाम घर से निकली थी, लेकिन रात भर घर नहीं लौटी। घर में बूढी मां ने आसपास के लोगों को सूचना दी। गांव के लोग इधर-उधर खोजबीन कर ही रहे थे इसी दौरान मक्के के खेत में शव मिलने की जानकारी मिली। गांव के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आभा नामक महिला का शव है।
सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है
एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं खुद मौके पर पहुंचा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
