दलसिंहसराय अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक ,आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील
दलसिंहसराय,होली पर्व के मद्देनजर गुरुवार को दलसिंहसराय थाना पर एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ विवेक कुमार की उपस्थिति में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.बैठक में एसडीओ के द्वारा सभी को आगामी होली पर्व और रमजान की शुभकामनाएं दी गई.वक्ताओं ने क्षेत्र में जगह-जगह बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगाने सहित अन्य शांति व्यवस्था से जुड़े पहलुओं के साथ-साथ खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे गम्भीर मुद्दों को अनुमंडल प्रशासन से अवगत कराया.साथ ही मेडिकल टीम हर समय अस्पताल में मौजूद हो, फायर की गाड़ी शहर के दोनों और रहे,गश्ती बढ़ाने की माँग रखा. एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों को कई जरूरी सुझाव व हिदायते दी.साथ ही लोगों से एसडीओ ने आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की. कहा गया कि अगर पर्व के दौरान किसी भी क्षेत्र में कोई भी अफवाह सामने आती है.
अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने संबंधित कोई मामला सामने आते है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी जाये. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.वही डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने डीजे पर रोक, ट्रिपल बाईक रेस, असमाजिक तत्व सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया. इसके अलावे हर चौक चौराहा पर पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट मौजूद होंगे.बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभिसार कुमार शर्मा, सीओ हर्ष ,सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, थाना अध्यक्ष इरशाद आलम , दरोगा सुबोध सिंह, पुष्प लता, रंजीत कुमार, थाना मुंशी धनज्जय सहित सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
वही अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ दलसिंहसराय के संघ भवन में अधिवक्ताओं के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.जहाँ अधिवक्तागण ने आपस में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया.होली मिलन समारोह में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम विवेक चंद्र वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, लोक अभियोजक मनिंदर कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद समीर, महासचिव प्रभात कुमार चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे.