दलसिंहसराय:बिहार दिवस के समापन समारोह में पुरस्कृत किए गए छात्र और कर्मी,बुआ डीएम नहीं सीएम नहीं पीएम हु है की प्रस्तुति ने झूमें लोग
दलसिंहसराय,अनुमंडल के छात्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय बिहार दिवस के तीसरे दिन समापन समारोह सह संस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.समारोह के दौरान उत्सव झा की प्रस्तुति ये अपना है बिहार – जहां है गौतम बुद्ध ने पाई ज्ञान ये है अपना बिहार , बुआ डीएम नहीं सीएम नहीं पीएम हु है … की प्रस्तुति ने ने झूमने पर मजबूर किया.
वही शिक्षिका श्वेता यादव, संतोष कुमार पाठक ने मेरे मित ने गाकर लोगों आदानदित कर दी.छात्रा सिद्धि आनंदन भी अपने मधुर संगीत से लोगो बांधकर रखा.
तीसरे दिन कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रविन्द्र कुमार ने किया. वही इससे पूर्व बिहार दिवस के दुसरे दिन कवि सम्मेलन चांद मुसाफिर कि अध्यक्षता एवं बिनोद समीर के संचालन में अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी भूमि सुधार उप समाहर्ता सबिता कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी के मौजूदगी में हुई जिसमें सीता राम शेरपुरी कुशेश्वर प्रसाद सिंह गगन देव चौधरी हरे कृष्ण प्रियदर्शिनी समादृता समदर्शिनी सत्य संध भारद्वाज सैयुम जावेद अनिल कुमार झा दो बिनोद कुमार समीर चांद मुसाफिर ने अपनी रचना से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किये सम्मलेन के उपरान्त सभी कवियों को सम्मानित किया गया.
आयोजित प्रतियोगिता और संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकार पुरस्कृत ।
बिहार दिवस को लेकर आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता, बाद विवाद प्रतियोगिता,भाषण सहित अन्य प्रतियोगिता और संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया.भाषण में प्रथम रही शबन प्रिया, द्वितीय स्थान पर रही साक्षी सिंह, तृतीय स्थान पर रहे राजदीपक कुमार, रंगोली में प्रथम रही गुड़िया कुमारी, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय स्वीटी कुमारी मुस्कान, पेंटिंग में प्रथम स्थान पर रही खुशबू खातून,द्वितीय में अर्चना कुमारी, तृतीय स्थान पर रही श्वेता रानी, लघु नाटक में कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा माही झा, लक्ष्मी कुमारी, शांति कुमारी चाहत प्रिया ,दीप सिखा,समूह नृत्य में संजीविर्यस की छात्र समूह , एकल नृत्य में प्रथम स्थान निशा सिंह, द्वितीय स्थान सोनम राज, तृतीय स्थान पर रही भव्या कुमारी ,
गायन में प्रथम स्थान पर रहे अमर कुमार, द्वितीय स्थान पर रहे सोनम आर यादव को एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीसीएलआर सविता कुमारी,निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ हर्ष कुमार, इओ अभिशार कुमार ने छात्र छात्राओं को पुत्रकृत किया. स्टॉल के लिए प्रखंड कार्यालय पंचायत रोजगार सेवक बैजनाथ सहनी,हितेश कुमार सुंधाशु,डीसीएलआर कार्यालय से कार्यपालक सहायक सीता कुमारी, बिजली विभाग दलसिंहसराय से लेखा सहायक संजय कुमार, प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापति नगर सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार महतो, बचपन ले स्कूल समूह नृत्य, प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय के रविन्द्र कुमार चौधरी,रामनुराग झा, कुमारी विभा को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम में कई पदाधिकारी एंव जनप्रतिनिधि व शिक्षक मौजूद थे.
News to bihar Editer works. I am 5 year News website works Experience.
